संदेश

uttarakhand लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नारी देवी और भगवान शिव मंदिर ।।

चित्र
नौजुला प्रसिद्ध मां नारी देवी का मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के नारी गांव में स्थित है । ये शंकराचार्य द्वारा बनाया गया एक सुंदर मंदिर है जिसमें मां चंडिका और भगवान शिव विराजमान हैं । वैसे तो नारी नारी गाँव एक सुंदर जगह पर बसा गाँव है जिसके चारों और सुंदर पहाड़ स्थित हैं , पर नारी गाँव के बीच में मा चंडिका और भगवान शिव का मंदिर होने के कारण इस गाँव की सुन्दरता में चार चांद लग जाते हैं । इस गाँव मै हर साल देविय कार्यक्रम , जेसे - पांडव नृत्य , शिवपुराण , महाशिवरात्री , जन्माष्टमी , जैसे- कार्यकर्म  मनाए जाते हैं , पर हर २० साल बाद यहां भगवान शिव अपने स्थान से ६ महीने के लिए अपनी दिवारा यात्रा पर निकलते है , और ६ महीने में चारों दिशाओं का भ्रमण करके अपने सारे भक्तों को अश्रीवाद देते हैं , और भगवान शिव की ६ महीने की यात्रा ख़तम होने के बाद मां नारी देवी भी दीवारा यात्रा को प्रस्थान करती हैं , ..... ............ ......... ................... ........... .............. ।